गुड न्यूज़ जीएसटी की रेट में कमी घटाई गई जीएसटी रेट आप भी पढ़िए

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>
<!-- Website -->
<ins class="adsbygoogle"
     style="display:block"
     data-ad-client="ca-pub-6122382251151367"
     data-ad-slot="6684046822"
     data-ad-format="auto"
     data-full-width-responsive="true"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>

आम लोगों के लिए गुड न्यूज है क्योंकि कई प्रोडक्ट पर GST दर को घटाया गया है. GST काउंसिल की 31वीं बैठक में यह फैसला लिया गया.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में GST काउंसिल की मीटिंग खत्म हो गई है. आम लोगों के गुड न्यूज है क्योंकि कई प्रोडक्ट पर GST दर को घटाया गया है
. GST काउंसिल की 31वीं बैठक में यह फैसला लिया गया. शाम 4 बजे अरुण जेटली GST काउंसिल की मीटिंग को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
33 प्रोडक्ट पर GST दरें घटा दी गई हैं. टायर, लीथियम बैटरी को 28 फीसदी वाले स्लैब से 18 फीसदी वाले स्लैब में लाया गया. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने GST काउंसिल की मीटिंग से बाहर निकलने के बाद मीडिया को बताया कि 7 प्रोडक्ट को 28 फीसदी वाले स्लैब से 18 फीसदी वाले स्लैब में लाया गया. इसी तरह 26 प्रोडक्ट को 18 फीसदी वाले स्लैब से 12 फीसदी वाले स्लैब में लाया गया है.
नारायणस्वामी ने बताया कि अब 34 वस्तुओं को छोड़कर सभी पर GST दर 18 फीसदी या इससे कम होगी.

Comments