दिल्ली में टूटा सर्दी का रिकॉर्ड, सीजन का सबसे ठंडा दिन

सोमवार को सर्दी के रिकॉर्ड टूट गए हैं. पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है. इसके बाद शीतलहर शुरू हो गई जिससे कोहरा भी बढ़ा है.

देश की राजधानी दिल्ली से लेकर आसपास के इलाकों में ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी है. सोमवार को राजधानी में सर्दी के सभी रिकॉर्ड टूट गए. मिनिमम 6.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सोमवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है. इसके बाद शीतलहर शुरू हो गई जिससे कोहरा भी बढ़ा है. रविवार को न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस था.

हिमाचल में कई जगह शून्य से नीचे पहुंचा तापमान
हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो चुकी है. लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले उन इलाकों में शामिल हैं जहां तापमान शून्य से नीचे चला जाता है. ये पूरा इलाका कड़ाके की सर्दी की चपेट में है. पिछले 24 घंटे में लाहौल की केलांग घाटी में तापमान माइनस 12 डिग्री दर्ज किया गया जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है.

Comments