MP: किसान लोन माफी प्रक्रिया शुरू! जानिए किस तरह का लोन माफ होगा और कौन सा नहीं होगा

मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठबंधन की प्रक्रिया शुरू होते ही जिला सहकारी बैंक द्वारा किसानों के लोन माफी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है सहकारी बैंक ने जिले की सभी को ऑपरेटिव बैंक सोसायटी को एक प्रोफार्मा भेज कर लोन संबंधी जानकारी मंगाई है
मां के दर किसानों की जानकारी जिला सहकारी बैंकों के प्रबंधनो ने गुरुवार शाम को अपेक्स बैंक भोपाल में भिजवा दी है इसमें कालातीत ऋणी और ऋणी किसानों के बारे में पूरी जानकारी शामिल की गई है!:
ज्यादातर किसानों पर एग्रीकल्चर लोन जिसमें खाद बीज खरीदने के लिए सहकारी बैंक से लिया गया है इसके अलावा डेरी कन्वर्शन और एनपी आदि मंदो में भी लोन लिया गया है सरकारी बैंकों में करीब 90% लोन बकाया चल रहे हैं

200000 तक केसीसी लोन लेने वाले को मिल सकता है फायदा

किसानों के लोन माफी आदेश होने पर उसने दो लाख तक केसीसी लोन लेने वाले किसानों को कर्ज माफी का फायदा मिल सकता है इसी प्रकार कमर्शियल बैंकों से भी किसानों ने एग्रीकल्चर लोन ले रखा है कमर्शियल बैंकों को किसानों से पूरा लोन वसूल करना है इसमें से पूरी राशि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए कृषि कार्य के लिए ली गई है

दो दो बैंकों से कर्ज माफी का फायदा नहीं मिलेगा

दिल्ली के हजारों किसानों ने सहकारी बैंकों के अलावा कमर्शियल बैंकों से भी करोड़ों रुपए का एग्रीकल्चर लोन ले रखा है दोनों बैंकों के केसीसीबी अलग-अलग बनवा रखे हैं जिन किसानों ने दो-दो बैंकों से एग्रीकल्चर लोन ले रखा है उन्हें दोनों शाखाओं से माफी का फायदा नहीं मिलेगा आधार कार्ड से बकाया किसानों के बैंक खाता की पहचान की जाएगी और इधर किसानों के लोन माफी की सुगबुगाहट की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में किसान शुक्रवार से बैंकों के चक्कर लगाने लगे हैं किसान अपने लोन खातों की जानकारी एकत्र कर रहे हैं

Comments